राकांपा की लेनगुरे सभापति, चिमड्यालवार उपसभापति निर्वाचित
सावली (चंद्रपुर)। सावली पंचायत समिति पर महिला राज आ गया है. राकांपा की चंदाताई लेनगुरे सावली पंचायत समिति की सभापति और मंगलाताई चिमड्यालवार उपसभापति चुनी गर्इं. दोनों के निर्वाचन निर्विरोध हुए. निर्वाचन के बाद सावली शहर के मुख्य रास्तों से ढोल-ताशों के साथ विजय जुलूस निकाला गया. इससे पूर्व भी इस पंचायत समिति पर राकांपा का ही कब्जा था.
14 सितंबर को हुए पंचायत समिति के सभापति और उपसभापति चुनाव के चलते राजनीतिक वातावरण गरमा गया था. चंद्रपुर जिले की सभी 15 पंचायत समितियों के चुनाव 14 सितंबर को कराए गए. 8 सदस्यों वाली पंचायत समिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 5, कांग्रेस का एक और भाजपा के दो सदस्य हैं. इससे पूर्व भी राकांपा के राकेश गड्डमवार सभापति और मनोहर ठाकरे उपसभापति थे. दोनों से ढाई-ढाई साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया.