Advertisement
चोर फिर सक्रिय
अमरावती। राजापेठ क्षेत्र में मंगलसूत्र चोरों ने एक बार फिर सक्रीय हो कर मंगलसूत्र चोरियों को अंजाम देना शुरु कर दिया है. इस क्रम में रविवार की रात चंद्रावती नगर में एक विवाहिता के गले से मोटर साइकिल सवार दो लोगों ने मंगलसूत्र झपट लिया. जिसकी कीमत 20 हजार रुपए आंकी है.
चंद्रावती नगर में रहने वाली दीपाली विजय भगत (29) रविवार की रात पड़ोस में रहने वाले किसी रिश्तेदार के घर विवाह कार्यक्रम में गयी थी, यहां से रात 10.15 बजे वह रिश्तेदारों के साथ पैदल घर लौट रही थी, तभी पीछे से मोटर साइकिल पर 2 लोग आया. जिन्होंने बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ाकर गले से मंगलसूत्र झपट लिया. लोगों ने इन बाइक चालकों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी रफ्तार से भाग निकले. सूचना पर राजापेठ पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है.