१ मई मज़दूर दिवस के उपलक्ष में गुलशन नगर के 250 बंगाल के सिलाई मशीन चलाने वाले मज़दूरों के साथ मज़दूर दिवस मनाया गया लॉकडाउन के चलते मज़दूरों की हालत के विषय में जानकारी प्राप्त होते ही ऐडु फ़ास्ट के अध्यक्ष शाहिद शरीफ़ द्वारा पच्चीस किलो चना और सौ किलो चावल दिवस के उपलक्ष में दिए गया साथ ही हिंद मज़दूर संघ के शब्बीर उल हसन ने इन मज़दूरों की समस्या सामने रखी और कहा कि यहाँ से बंगाल भेजने की सरकार व्यवस्था करे ।
बताया की हालात ये थे की सहायता से मिलने वाले पैकेट में से 2 मज़दूर 1 पैकेट खाकर अपना जीवन वितीत कर रहे हैं ऐसी स्थिति में उन्हें खानपान की सामग्री “टुगेदर वी कैन” द्वारा परिपूर्ति की जाएगी।तत्काल सेवा चरणजीत सिंह कोहली,सोनू ढिल्लों,विलास इनकी ओर से लंगर दिया गया।