Published On : Wed, May 17th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

निवारक सतर्कता के विषय पर वेकोलि में कार्यशाला संपन्न

Advertisement

कार्यालयीन कार्य के दौरान सतर्कता बरतने से कार्य में गति के साथ संभावित गलतियों से भी बचा जा सकता है। इसी सिद्धांत को उद्धृत करते हुए सतर्कता विभाग ने दिनांक 17.05.2023 को वेकोलि मुख्यालय के मानव संसाधन विकास विभाग में ‘निवारक सतर्कता (Preventive Vigilance)’ के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में वेकोलि के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री ए. के. सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री मधुसुदन राव की प्रमुख उपस्थिति रही।

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उद्घाटन सत्र में अपने उद्बोधन के दौरान निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री ए. के. सिंह ने कहा कि कार्य में अधिकतर गलतियाँ आवश्यक जानकारी के अभाव में होती है। इस संभावित परिस्थिति का उद्भव न हो इसके लिए उन्होंने सभी से आवश्यक रूल-बुक, मैन्युअल, पालिसी, सर्कुलर आदि पढ़ने एवं इस जानकारी का समुचित उपयोग करने का आग्रह किया।

इसी सत्र में मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे ने निवारक सतर्कता के सिद्धांत का महत्व बताते हुए कहा कि कार्य के दौरान स्थापित नियमों का पालन आवश्यक है। इससे कार्य में दक्षता बढ़ती है तथा इसके माध्यम से किसी भी संभावित शिकायत से भी बचा जा सकता है। उन्होंने वेकोलि के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, ट्रकों में जीपीएस चिप, बूम-बैरियर आदि सुचना प्रद्योगिकी प्रणालियों का उल्लेख करते हुए त्रुटि-रहित कार्य को बढ़ावा देने हेतु सुव्यवस्थित इको सिस्टम के निर्माण की बात कही।

कार्यशाला में निवारक सतर्कता पर प्रथम सत्र कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री मधुसुदन राव एवं मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्री संजय कदम्बरम ने लिया। उन्होंने इस विषय पर केस स्टडी के माध्यम से कार्यालयीन कार्य के दौरान अनुसरण करने योग्य नियमों के बारे में विस्तार से बताया। द्वितीय सत्र में ‘खरीदी के नियम’ पर मुख्य प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी. कुमार ने आवश्यक जानकारी प्रदान की। तृतीय सत्र में मुख्य प्रबंधक (ई एंड टी) श्री के. आर. के. रेड्डी ने ‘इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर – प्रभाव एवं एसओपी’ विषय पर प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया।

निवारक सतर्कता के विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में मुख्यालय तथा क्षेत्रों के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र में संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती अनुपमा टेमभूर्णीकर ने किया।

Advertisement
Advertisement