Published On : Fri, Jun 3rd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

मेट्रो में विश्व साइकिल दिन मनाया

नागपुर: विश्व साइकिल दिन निमित्त महामेट्रो की ओर से साइकिल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एयरपोर्ट साऊथ मेट्रो स्टेशन से वायुसेना स्टेशन तक साइकिल यात्रा निकाली गई ।

महामेट्रो के कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम) श्री. उदय बोरवणकर के नेतृत्व में निकली साइकिल यात्रा में अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया श्री. बोरवणकर ने अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में साइकिल चलाने के महत्व को बताया ।

Gold Rate
Monday 10 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,600 /-
Gold 22 KT 79,600 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नागपुर मेट्रो रेल परियोजना की ऑरेंज और एक्वा लाइनों का संचालन हर 15 मिनट में किया जा रहा है । मेट्रो यात्रा के साथ-साथ फीडर सेवा भी उपलब्ध है। मेट्रो के साथ-साथ साइकिल जैसी पर्यावरण के अनुकूल सेवा नागरिकों के लाभ के लिए है। मेट्रो के डिब्बों में साइकिल के लिए जगह निर्धारित है।

महा मेट्रो ने बहु-मॉडल एकीकरण के तहत व्यवस्था की है । जिसमें ई-बाइक, ई-रिक्शा, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट, मेट्रो स्टेशनों पर फीडर बसें, हर मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए साइकिल उपलब्ध हैं । हर दिन, मेट्रो यात्री अपनी साइकिल के साथ मेट्रो स्टेशन से आते-जाते हैं । मेट्रो स्टेशनों पर खड़ी साइकिलों का स्वामित्व My-Bike और VIPL के पास है। ये सभी साइकिलें ऐप पर उपलब्ध हैं और नागरिक मेट्रो स्टेशन से आसानी से साइकिल ले सकते हैं।

Advertisement