नागपुर: 5 जून को हर साल विश्व पर्यावरण दिन पूरे विश्व में मनाया जाता है, इस अवसर समाजसेविका अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी की बहनों की टीम ने शहर में अनेकों स्थान पर पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिन मनाया, नागपुर के डी सी पी श्री लोहितजी मतानी ने उनके साथ पौधे लगाकर पर्यावरण की गिरावट के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बेहतर भविष्य बनाने में सकारात्मक पर्यावरणीय करने के लिए प्रोत्साहित कर सहयोग प्रदान किया.
समाजसेवी अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी ने कहा कि मनुष्य के स्वस्थ जीवन में पर्यावरण की महत्वपूर्ण अहम भूमिका होती है ,पर्यावरण एकमात्र घर है जो मनुष्यों के पास है और यह हवा भोजन और अन्य जरूरतें प्रदान करता है ,मानवता की संपूर्ण जीवन समर्थन प्रणाली सभी पर्यावरणीय कारकों की भलाई पर निर्भर करती है , पर्यावरण वायु और जलवायु को विनियमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आज के दिन घर घर में पौधे लगाना चाहिए और पेड़ों की सुरक्षा करनी चाहिए, ऐसा श्रीमती अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी ने कहा.