बल्लारपुर पुलिस की कार्रवाई
बल्लापुर (चंद्रपुर)। यहां के रविंद्र वार्ड में अवैध तरीके से संग्रहित रखा अवैध गांजा पुलिस ने धाड़ मार कर जब्त किया. इस 13 किलो गांजे की कीमत 26 हजार 500 रूपए है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
अधिक जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त खबर मिली की रविंद्र वार्ड निवासी शेरख़ाँ आजम खां पठाण (52) के घर अवैध गांजा संग्रहित है. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजीव जैन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजू भुजबल के मार्गदर्शन में पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी के घर धाड़ मारकर 26 हजार 500 रुपये का 13 किलो गांजा बरामद किया. वही आरोपी शेरख़ाँ पठाण को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भादंवि 20 (ब) एन.डि.पी.एस के अनुसार मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई सहा. कांस्टेबल चुंचुवार, पवार, पोदे, नवघरे, सुरपाम, उपासे तथा स्वाती बावने ने की.