वर्धा। आज पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि कलम्ब स्थित एक बार मालिक मुकेश उर्फ़ खन्ना जायसवाल ने उसके एक अन्य साथी शास्त्री चौक निवासी सदानंद शेंडे की मदद से देवड़ी परिसर में मालवाहक अपे क्रमांक एम. एच.-32 /बी 9138 से चिल्लर विक्रेताओं को विदेशी शराब वितरित कर रहा है. जिसके बाद देवली में नाकाबंदी की गई. उसके बाद देवली मार्ग पर उक्त वाहन दिखी, जिसकी तलाशी ली गई. जिसमें शराब की पेटियां लदी थी. गाड़ी में विदेशी शराब की 29 बक्से पाये गए. जिसमें 180 मिली की 1,392 बोतलें व अपे वाहन 1,20,000 लाख, कुल 4,03,200 का माल जब्त किया गया. दोनों आरोपियों के विरुद्ध 6805/2014 कलम 65 (अ) (ई), 77 (अ), 82, 83 मु.द.का. के तहत मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक एम.एस. म्हात्रे, स.फौ. गोटे, पो.ह.वा. राकेश देवगड़े, पो.शि. अमित शुक्ला, चा.पो.शि. यशवंत वाघमारे द्वारा की गई.
Published On :
Thu, Oct 30th, 2014
By Nagpur Today