काटोल (नागपुर)। अरविंदबाबू देशमुख महाविद्यालय, भारसंगी में जिला क्रिड़ा अधिकारी कार्यालय, नागपूर की ओर से तालुका स्तरीय शालेय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में 42,48,54,62,75 किलो ग्राम वर्ग में 14,17 और 19 वर्ष के खिलाड़ियों ने सहभाग लिया था. इस दौरान अरविंदबाबू देशमुख महाविद्यालय भारसिंगी के आकाश चौधरी, अमोल गजभिये, तरुण येनुरकर, नाडेकर विद्यालय सावरगांव के योगेश रेवतकर, विक्की ठोसर, समीर पठान, महादेव राउत कनिष्ठ महाविद्यालय उमरी (सिंधी) के प्रेमचंद रेवतकर, इन कुश्ती खिलाड़ियों का उम्र समूह के हिसाब से चुनाव किया गया. उक्त विजयी संघ जिला स्तरीय शालेय कुस्ती स्पर्धा में नरखेड तालुका का प्रतिनिधित्व करेंगे.
स्पर्धा के परीक्षक दिप असरेट, अमित सांडे, बंसोड़ थे. स्पर्धा का उद्घाटन महाविद्यालय के पालक संचालक दिनकरराव राउत के हांथो हुआ. इस दौरान प्राचार्य डॉ. विजय धोटे, डॉ. प्रकाश पवार, महादेव नवघरे, सचिन वालखे, आशीष वरटकर और विद्यार्थी उपस्थित थे.