कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहेंगे उपस्थित
यवतमाल। राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यवतमाल जिले के पिंप्रीबुटी में मुकाम किया था. जिन किसान विधवाओं को कुआ, बिजली कनेक्शन और बुआई के लिए राशि देने का आश्वासन दिया था. उन्हें वह चीजें नहीं मिली जिससे किसान विधवा शांता प्रल्हाद ताजने ने सीएम की भेट के 100 दिन पूर्ण होते ही आत्महत्या कर ली. जिससे कांग्रेस ने इसे अपना हथियार बनाते हुए 27 जुन से इसी गाव से अकोलाबाजार तक पदयात्रा निकालते हुए आंदोलन शुरू करने का मन बना लिया है, ऐसी जानकारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वामन कासावार ने दी.
उन्होंने बताया कि, इस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष अशोक चौहाण, महाराष्ट्र के विधानसभा के विरोधीपक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटील, युवा सांसद राजीव सातव आदि उपस्थित रहेंगे. पिंप्रीसे अकोला बाजार यह 5 कि.मी. पदयात्रा भी निकालेंगे.
Representational pic