यवतमाल। लोहारा एमआईडीसी स्थित प्रियदर्शनी सुतमिल को रविवार रात 10.30 बजे अचानक आग लग जाने से उसमें कपास की 40 गांठे जलकर खाक हो गई. इस आग को बुझाने के लिए अमरावती और यवतमाल के 6 दमकलों ने सुबह 6 बजे तक आग बूझाने के प्रयास किए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 10 बजे तक इस सुतमिल के बोर्ड की जायजा बैठक चल रहीं थी. रात 10 बजे यह लोग बैठक खत्म कर उनके घरों के लिए रवाना हुए उसके मात्र आधे घण्टे के भीतर इस सुतमिल के बोल्ड रूम में स्थित स्पिनिंग मशीन में से आग निकली और कपास को जा लगी. देखते ही देखते कपास जलने लगा. कई बार ऐसी ही आग मगर कम प्रमाण में लग चुकी है. जिससे समय रहते बुझा दिया गया. मगर कल की आग इतने तेजी से लगी कि बुझाने का वक्त नहीं मिला. इस घटना की जानकारी मिलते ही लोग वहां जमा थे. इस सुतमिल द्वारा कपास का बीमा उतारा गया था. जिससे मिल का नुकसान नहीं होने की चर्चा शहर में शुरू है. पहली बार इस सुतमिल बोर्ड की बैठक देर रात तक चली. मगर उसके कुछ समय बाद आग लगने से शहर में विभिन्न चर्चाओं का बाजार गर्म है. यह आग लगी या लगाई गई? इस पर भी दिलचस्पी लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहें है.