यवतमाल। आर्णी रोड़ पर स्थित किन्ही गाव में 16 जुन को पति की हत्या करके उसे आत्महत्या का रंग देनेवाली पत्नी और प्रेमी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मृतक का नाम विजय पोहनकर (30) था. उसने कुए में कुदकर आत्महत्या की है, ऐसा पहले बताया गया था, मगर आत्महत्या करने से पहले मृतक विजय ने खुद की जेब में चिट्ठी लिखकर उसे प्लॉस्टिक की पन्नी में रख दिया था.
पुलिस को वह चिट्ठी मिलने के बाद इस हत्याकांड का सुराग लगा. उसी का धागा पकड़ते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी नीता पोहनकर (26) को पूछताछ के लिए थाने बुलाया मगर वह कुछ भी बताने से इन्कार कर रहीं थी तो उसका प्रेमी गादेवार थाने के इर्दगिर्द चक्कर लगा रहा था. जिससे थानेदार को शक हुआ. उसने नीता को छोड़ दिया, जिसके बाद नीता और गादेवार दोनों मिले, मगर उनका पिछा सिविल ड्रेस में दो पुलिस कर्मी कर रहें है इस बात की भनक दोनों को नहीं थी. जिससे इन दोनों को पकड़ लिया गया. जिसके बाद इन लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने इन दोनों के घरों की तलाशी लेने के बाद और भी चिट्ठियां बरामद हुई. जिसमें मृतक को इन दोनों की तकलीफ थी. इन दोनों ने उसको मौत के घाट कैसे उतारा? इसकी जानकारी अभीतक नहीं मिल पाई है, मगर आज इन दोनों को न्यायालय में हाजिर कर पीसीआर की मांग करेंगे, उसके बाद इस हत्या का राज उगलवाएंगे, ऐसा ग्रामीण पुलिस थाने के थानेदार ने बताया है.
मृतक की मॉँ ने की थी एसपी से शिकायत
मृतक की मॉँ ने पुत्र विजय की आत्महत्या नहीं है, उसकी हत्या की गई है, ऐसा आरोप करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह से लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद हत्या के राज उजागर हुआ है.
Representational Pic