Advertisement
नागपुर– लॉकडाउन में गरीबों के लिए अनाज वितरण कई सामाजिक संस्थाओ की ओर से किया जा रहा है.
ऐसे ही यंग फ़ोर्स सोशल ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से गुलाम अशरफी के आदेशानुसार वनदेवी नगर झोपड़पट्टी में गोर गरीब लोगों को अनाज वितरण किया गया.
इसमें सुफि टायगर, यूनुस अली ,अकील अंसारी ,सय्यद अफराज़,व शनि अंसारी उपस्थित थे.