Advertisement
चिखली (बुलढाणा)। स्थानीय गौरक्षणवाडी निवासी अंकुश लक्ष्मण पंडितकर की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई. उनकी लाश स्थानीय जिला परिषद मैदान में निर्मित तालुका क्रीड़ा संकुल के प्रांगण में आज 4 अक्तूबर को सुबह दिखाई दी. हत्या का कारण और आरोपियों के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
शनिवार की सुबह घूमने निकले लोगों को नाली के किनारे एक लाश पड़ी दिखाई दी. उसका चेहरा पत्थरों से कुचलकर छिन्न-भिन्न कर दिया गया था. लाश की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी. पांडुरंग कोईगडे से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच में लाश अंकुश पंडितकर की निकली. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या किसने और क्यों की. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.