Published On : Wed, Sep 4th, 2019

उत्तर नागपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने महापौर के समक्ष थालीपीठ आंदोलन किया

नागपुर: उत्तर नागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रभागो में पानी की समस्या, प्रकाश व्यवस्था, रोड दुरुस्ती अविकसित लेआउट के नागरिकों की समस्या, सीवर लाइन, वह गंभीर समस्याओं पर महानगरपालिका का ध्यान आकर्षित करने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री डॉ नितिन राऊत के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस की महासचिव व नगर सेविका नेहा राकेश निकोसे के नेतृत्व में नागपुर महानगरपालिका के समक्ष धड़क मोर्चा निकालकर महानगरपालिका में महापौर श्रीमती नंदा जिचकार के कार्यालय कक्ष में थालीपीठ कर प्रशासन को जगाने के लिए आंदोलन किया और उत्तर नागपुर की समस्याओं से अवगत कराया गया

इस बीच मोर्चे के लोग संताप होकर थाली पीट-पीटकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग करने लगे जिससे महापौर कक्ष में तनावपूर्ण वातावरण निर्माण हुआ इस पर माजी मंत्री डॉ नितिन राऊत ने मनपा आयुक्त संजय बांगर व संबंधित अधिकारियों को कक्ष में बुलाकर लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द हल करने की मांग की जिस पर उपस्थित महापौर तथा मनपा आयुक्त ने समस्याओं के हल करने का ठोस आश्वासन दिया जिससे वातावरण शांत हुआ।

Gold Rate
Saturday08 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,100 /-
Gold 22 KT 79,100 /-
Silver / Kg 95,800 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरज पांडे ने टैंकर चालकों द्वारा नागरिकों से पैसे लेकर पानी देने का जो काम है चालु है उसका विरोध किया और सुझाव दिया कि टैंकरों के ऊपर एक टोल फ्री नंबर महानगर पालिका द्वारा जारी किया जाए जिससे नागरिक अपनी शिकायतें डायरेक्ट मनपा के अधिकारियों से कर सकें व इस सुझाव को आयुक्त द्वारा मान लिया गया तथा आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया।

इस मोर्चे में प्रमुख रूप से मनपा विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, नगरसेवक मनोज संगोडे, भावना लोणारे, दिनेश यादव, परसराम मनवटकर, पुरुषोत्तम हजारे, कमलेश चौधरी, बंटी शेळके तथा युवक कांग्रेस के पदाधिकारी तौसीफ खान, राकेश निकोसे, सतीश पाली, बाबू खान, रिजवान खान रूमी, नावेद शेख, राम यादव, संतोष खडसे, अविनाश पोडे, फरमान अली, हर्षल वैद्य, विजय चौहान, संदीप सिंह, लक्ष्मी मसराम, सुनीता सनागत, काजल लांजेवार, सतीश सहारे, अर्चना रामटेके, नीलिमा पाटिल, रजनी वर्मा, मीना ठाकुर, रूबी पठान, ललिता भगत, किरण साहु बस्ती के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisement