Advertisement
नागपुर/वर्धा: हिंगणघाट में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रशांत थूल के रूप में हुई है। प्रशांत की रहस्यमय मौत के बाद हिंगनघाट के खड़कपुरा परिसर में सनसनी फैल गई है।
अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा हुए रिश्तेदारों ने प्रशांत के शरीर पर कुछ चोट के निशान देखे। जब वे शरीर को नहला रहे थे तो उन्होंने छाती के किनारे से खून निकलते हुए देखा।
खून लगातार बह रहा था और शरीर पर गहरे चोट के निशान के चलते प्रशांत की मौत किस तरह हुई होगी, इस बारे में सभी को संदेह हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस दस्ते इलाके में गश्त कर रहे हैं और मामले की जांच हर दृष्टिकोण से की जा रही है।