Advertisement
कन्हान (नागपुर)। कन्हान के वार्ड नं. 1 में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे हुई. नितिन उमेदलाल होनारकर (30) मृतक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर कांद्रि वार्ड 1 के पानटपरी व्यवसायी नितिन के पिता घर पर नहीं थे. वहीं उसकी पत्नी बच्चे को स्कूल पहुंचाने गई थी. नितिन ने घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी घर लौटने के बाद इस घटना की जानकारी मिली. इसकी सूचना कन्हान पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सुभाष माकडे के मार्गदर्शन शुरू है.
Representational pic