Advertisement
नागपुर: वाडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क पार कर रहे एक युवक को ट्रक चालक ने पहिए के नीचे कुचल दिया। मृतक की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है और उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक शनिवार दोपहर को करीब तीन बजे अमरावती मार्ग पर एमआईडीसी टी प्वाइंट के पास सड़क पार कर रहा था। इस दौरान ट्रक नं. एमएच-21/बीएच-2228 के चालक ने टार्न लिया। ट्रक के पहिए की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वाडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।