नागपुर. सड़क दुर्घटना में ज़ख़्मी एक युवा मोटरसाइकिल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रफुल प्रभू ढाकणे (32) मृतक का नाम है। वह श्रावणनगर का निवासी है।
5 जुलाई की शाम को तकरीबन 4.25 बजे के आस पास प्रफुल अपने एमएच-31/सीसी-597 क्रमांक के मोटरसाइकिल से जा रहा था। वाठोडा रिंग रोड पर आर.बी.बार के निकट उसका मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और वह गिर गया।
इसके चलते प्रफुल को गंभीर चोटें आईं। घायल प्रफुल को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार रात को 3 बजे के आस पास उसकी मौत हो गई। इस मामले में प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।