नागरिकों में फैला रोष
दर्यापुर (अमरावती)। मुर्तिजापुर मार्ग पर गणेशपुर के पास बने रेलवे क्रॉसिंग गेट पर दुर्घटनाओं की लंबी श्रृंखलाही पिछले दो वर्षों से जारी है. इसके बावजूद रेल विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. नागरिकों द्वारा कई बार यहां के मरम्मतीकरण व उपाययोजना की मांग किये जाने के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसी के चलते सोमवार को फिर एक युवक को इस रेलवे गेट पर अपनी जान गवानी पड़ी.
ढगादेवी के दर्शन कर लौट रहा था
सोमवार को रुपेश श्रीराम येलणे (36, बाभली) अपनी दुपहिया वाहन क्र. एम.एच.27-2076 से ढगादेवी के दर्शन कर दर्यापुर की ओर आ रहा था. तभी रेलवे गेट पर उसकी गाडी पलट गई और जगह पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर नागरिकों में जमकर रोष पनप रहा है. नागरिकों का कहना है कि इस रेलवे गेट के पास गतिरोधक न होना रलवे गेट पर टूट-फूट इन दुर्घटनाओं के लिये जिम्मेदार है.
![Representational picture](https://static.nagpurtoday.in/uploads/2013/09/raliway-track.jpg)
Representational picture