मोहपा (नागपुर)। शहर के समीप पिपला (सिंदीरीठी) गांव के सुरेश रावजी मेटे के खेत में कुएं में एक युवक लाश मिली. पिपला (सिंदीरीठी) गांव निवासी महेंद्र विठोबाजी रायपुरे (35) ऐसी मृतक की पहचान हुई है. यह घटना रविवार 29 मार्च को उजागर हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह सुरेशराव मेटे के खेत में जा रहे मजदूरों को कुएं लाश दिखाई दी. इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही सावनेर पुलिस स्टेशन के पुलिस हेडकांस्टेबल किशोर ठाकरे, ना.पो.सी. सतेंद्र रंगारी घटनास्थल पहुंचे तथा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा ऐसा पुलिस ने बताया है. महेंद्र के भाई गजेन्द्र रायपुरे ने सावनेर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आगे की जांच सावनेर पुलिस कर रही है.
मृतक ऑटो रिक्शा चालक था. मृतक महेंद्र रायपुरे के परिवार में माँ, दो भाई, पत्नी और एक बेटा है. महेंद्र की मौत से गांव में शोक का वातावरण निर्माण हुआ है.