Advertisement
तीन हत्यारे गिरफ्तार
बडनेरा (अमरावती)। पुरानी रंजिश के चलते बडनेरा के पंचशील नगर में तीन लोगों ने चाकू से हमला कर राजू किसन शेलारे (40) की निर्मम हत्या कर दी. राजू शेलार व काले परिवार में पुरानी रंजिश है. इसी झगडे के कारण शुक्रवार की रात 11 बजे राजू पर हमला किया गया. वह अपने घर में बैठा था. तभी विलास काले, सुरज काले व प्रमोद काले ने चाकू से हमला कर दिया. उसके पेट में सपासप वार कर गंभीर रुप से घायल किया.
सूचना पर बडनेरा पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घायल राजू को जिला अस्पताल में भरती किया. शनिवार की दोपहर इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया जिनसे हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू भी बरामद किये.