भोजन का बहाना कर के ले गए थे
यवतमाल। खर्रे की उधारी मांगने पर चार युवको ने एक युवक का गेम कर दिया. यह घटना रात 11:30 बजे घटी. मृतक का नाम नितेश सुभाष मंदेवार (30) बताया गया है. वह पिंपलगाव का निवासी है. वहीं हत्या के आरोपीयो में सलमान और पानठेला चालक संतोष वडतकर (35) दोनो तलाब फैल निवासी और वर्धा के सुरेंद्र गुबरे (27) और मंगेश नगर निवासी पन्नालाल जयस्वाल (40) का समावेश है. इस घटना की शिकायत समाधान काले (32) तालाब फैल निवासी ने दी है. शिकायतकर्ता मृतक का जिजा है.
संतोष का पानठेला तलाब फैल के पावर हाऊस के पास है. नितेश ने उधारी पर कई बार खर्रा खाया था. इसकी राशी उसने कई बार मांगी. कल रात भी उसने यह राशी मांगी. तो नितेश ने संतप्त होकर संतोष को तमाचा जड दिया. इसके बाद संतोष ने नितेश को फोन कर खाना खाने जाएगे ऐसा कहा. पॉलिटेक्रीक के पास ले जाकर चारो ने तेज हथीयार से नितेश की हत्या कर दी. पुलिस ने चारो आरोपीयो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. उनकी सरगर्मी से तलाश जारी है.