Published On : Wed, Apr 8th, 2015

यवतमाल : उधारी मांगने पर हत्या


भोजन का बहाना कर के ले गए थे

यवतमाल। खर्रे की उधारी मांगने पर चार युवको ने एक युवक का गेम कर दिया. यह घटना रात 11:30 बजे घटी. मृतक का नाम नितेश सुभाष मंदेवार (30) बताया गया है. वह पिंपलगाव का निवासी है. वहीं हत्या के आरोपीयो में सलमान और पानठेला चालक संतोष वडतकर (35) दोनो तलाब फैल निवासी और वर्धा के सुरेंद्र गुबरे (27) और मंगेश नगर निवासी पन्नालाल जयस्वाल (40) का समावेश है. इस घटना की शिकायत समाधान काले (32) तालाब फैल निवासी ने दी है. शिकायतकर्ता मृतक का जिजा है.

संतोष का पानठेला तलाब फैल के पावर हाऊस के पास है. नितेश ने उधारी पर कई बार खर्रा खाया था. इसकी राशी उसने कई बार मांगी. कल रात भी उसने यह राशी मांगी. तो नितेश ने संतप्त होकर संतोष को  तमाचा जड दिया. इसके बाद संतोष ने नितेश को फोन कर खाना खाने जाएगे ऐसा कहा.  पॉलिटेक्रीक के पास ले जाकर चारो ने तेज हथीयार से नितेश की हत्या कर दी. पुलिस ने  चारो आरोपीयो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. उनकी सरगर्मी से तलाश जारी है.

Gold Rate
Tuesday 28 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,300 /-
Gold 22 KT 74,700 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement