नागपुर: पवित्र रमज़ान माह के कठिन रोज़ा रखने में जवान, बूढ़े और बच्चे भी पीछे नहीं है मोमिनपुरा निवासी सैय्यद मुशीर (मेडिकल फील्ड) की सुपुत्री युमना नौशीन ने 26 वी रमज़ान का कठिन रोज़ा रख कर न सिर्फ अपने बुजुर्गो की दुआएं प्राप्त की बल्कि अपने अल्लाह का फरमान भी पूरा किया,
युमना को ढेर सारी दुआ देने वालों में उन के दादी शाहेनाज बेगम, नाना सैय्यद इसहाक,नानी रेहाना बेगम, हज्जन शकीला बेगम,हज्जान कनीज़ फातेमा, हज्जन नूरानी बेगम, बानो दादी, हज्जन अकीला बेगम,हाजी इनायत उल्लाह खान, हाजी मोहम्मद हाशिम(महाराष्ट्र रेडिएटर),अबरार ताय अब्बू, एम. ए. सुभान, एम. ए. रफ़ी,सैय्यद ज़फीर,निखत सैय्यद, रफत नईम,नसीम रफ़ी, नाजेमा अफ़रोज़, कनीज़ फातेमा वसी, उज़मा ताज़ीन, डॉ रुखसार सूफियान, अशफाक सैय्यद,इब्राहिम सैय्यद,हाजी फैसल खान, हिबा फातिमा (आर्किटेक्चर),आदि का समावेश है ।