अमरावती
सांसद रवि राणा के प्रयासों से मज़ूर साई नगर परीसर क़े एकविरा विद्दुत कॉलनी, साईविहार, प्रफुल कॉलोनी, संत लहानुजी नगर मे सभागृह, रस्ते व उद्यान की फेंसिंग के निर्माणकार्य का निर्माणकार्य समपन्न हुआ. भुमिपुजन कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं, पुरुषों का शॉल व श्रीफल देकर सम्मानीत किया गया. इसके साथ ही 10 वीं और 12 वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को रावि राणा के हांथो सम्मान पत्र प्रादान किया गया.
बेनाम चौक से साईमंदिर तक सीमेंट कांक्रिट रास्ता जीसके लीए 50 लाख रूपए की निधि व साई मंदिर-गजानन महाराज मंदिर से अकोली रेल्वे स्टेशन तक रास्तों का डांबरीकरण जिसके लिए 1 करोड़ रूपए की निधि रवि राणा नए लाने मे सफ़लता हासील की है ऊसका क़ाम जल्द शुरु होने की बात विधायक रवि राणा ने कही.