Advertisement
नागपुर: राष्ट्रीय फेरीवाला नीति के तहत राज्य सरकार के निर्णय अनुसार नागपुर शहर फेरीवाला समिति द्वारा तय जगहों पर मनपा बाजार विभाग द्वारा आज २७ से ३० जनवरी तक पंजीकृत फेरीवालों को जगह वितरित की जाएगी। तीन दिन में कुल ३६३४ जगहों का वितरण होगा। नागपुर महानगर पालिका के मुख्य भवन स्थित स्थायी समिति सभागृह में जोन निहाय वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर लाभान्वित होने वाले हॉकर भी उपस्थित रहेंगे।
जोन निहाय वितरण
हॉकरों को मिलने वाली जगह का जोन निहाय विवरण इस प्रकार है। लक्ष्मी नगर जोन में २४४, धरमपेठ जोन में ३६८, हनुमान नगर जोन में ५००, नेहरु नगर जोन में १६८, गांधीबाग-सतरंजीपुरा जोन में १३४, लकड़गंज जोन में ३०९, आशीनगर जोन में ४८४,धंतोली जोन में ७९६ और मंगलवारी जोन में २०३ जगहों का समावेश है।