दो लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत
आरमोरी से नागपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने यहां एक दुपहिया को जोरदार टक्कर मारने से हुई दुर्घटना में दुपहिया सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उक्त दुर्घटना गत 23 अप्रैल को 11:30 बजे के दौरान आरमोरी के नए बस स्थानक के सामने हुई. मृतक में चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी तहसील के आवलगांव निवासी गोवर्धन बावणे (30) व गोंदिया जिले के अर्जुनी मोर तहसील के वड़ेगांव निवासी टिकाराम डुकरु घुघुसकर हैं.
अधिक जानकारी के अनुसार गोवर्धन बावणे अपने एम.एच. 35 क्यू 4585 क्र. की दुपहिया से विवाह समारोह में वाडेगांव से आरमोरी की ओर आ रहे थे. इस दौरान टीकाराम घुघुसकर भी दुपहिया पर सवार थे. इन दोनों को आरमोरी में नए बस स्थानक के सामने आगे से तेज रफ़्तार से नागपुर की ओर जानेवाले जे.एस. ट्रान्सपोर्ट कॉर्पोरेशन के एम.एच. 40 वाय 9027 क्र. के ट्रक ने उनकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार गोवर्धन बावणे व टिकाराम घुघूसकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के पश्चात बिहार राज्य के जहानबाद जिले के नुआवा गांव के निवासी ट्रक चालक श्यामकुमार सरयू ठाकुर (26) ने आरमोरी पुलिस थाने में जाकर खुद को पुलिस के हवाले करते हुए घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर घायल दोनों युवकों को अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हे म्रयत घोषित किया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. आगे की जांच आरमोरी पुलिस कर रही है.