Published On : Wed, Sep 3rd, 2014

उमरखेड़ : करंट लगने से महिला की मृत्यु

Advertisement


उमरखेड़

आज बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे पानी भरने के दौरान बिजली का झटका लगने से कल्पना सुरोशे नामक 32 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. ग्राम पंचायत के नल से टिल्लू पंप जोड़कर पानी भरने के प्रयास में यह घटना हुई. करंट लगने के बाद कल्पना को अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नागेशवाडी की इस घटना में पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.

Representational pic

Representational pic

Advertisement