Published On : Fri, May 30th, 2014

कन्हान : नगरपरिषद चुनाव का रोस्टर जारी

Advertisement


कन्हान

नवनिर्मित कन्हान पिपरी नगर परिषद के चुनाव के मद्देनजर रोस्टर निकाले गए. इस अवसर पर प्रभाग रचना की जानकारी दी गई. नगर परिषद चुनाव में चार ही प्रभाग रखे गए है. जहां से 17 पार्षद चुने जाएंगे. उनमें 8 पुरुष तथा 9 महिलाएं है.

प्रभाग क्र. 1 में राष्ट्रीय महामार्ग का पूर्व भाग, सात नंबर नाका, इंदिरा नगर, शिवनगर, आनंदनगर, प्रगति नगर, राधाकृष्ण नगर, तुकाराम नगर, कुसाजी नगर और वाघधरे वाडी तक का भाग लिया गया है.

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,900 /-
Gold 22 KT 72,500 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रभाग 2 में तारसा रोड से गणेश नगर, हनुमान नगर, महाकाली कॉम्पलेक्स, जवाहर नगर, उफाडे, गुरफुडे, लोहिया ले आउट, तुकाराम नगर, राम नगर, रेलवे स्टेशन रोड और कालनी, पेपर मील,सिहोरा, खंडेलवाल कंपनी, लेबर कैम्प.

प्रभाग 3 के क्षेत्र में रामनगर, सुरेश नगर, अशोक नगर, धरमनगर, पिपरी, एमजी टोली.

प्रभाग 4 के क्षेत्र में आंबेडकर चौक के राजेंद्र मेडिकल से विवेकानंद नगर, पटेल नगर, शिवाजी नगर, पंचशील नगर, मच्छी मार्केट, सगापुर का समावेश है. बचत भवन मेंरोस्टर की प्रक्रिया हुई. इस प्रक्रिया में छोटी बच्ची वंशिका उमेश यादव ने चिट्ठियां निकाली. न.प.में पचास प्रतिशत महिला आरक्षण की वजह से 17 में से 9 महिला पार्षद का सम्मान प्राप्त करेगी.

प्रभाग 1 में चार पार्षद चुने जाने है. जिसमें एक एससी महिला, एक एससी पुरुष, एक ओबीसी महिला तथा एक सर्व साधारण पुरुष चुना जाना है. प्रभाग 2 में चार पार्षद है जहां एससी पुरुष, सर्वसाधारण पुरुष, ओबीसी महिला और सर्वसाधारण महिला का आरक्षण है. प्रभाग 3 में 4 पार्षद मेंसे एससी महिला, अनुसूचित जनजाति एसटी महिला, ओबीसी पुरुष, सर्वसाधारण पुरुष तथा प्रभाग 4 में पांच पार्षदों का समावेशहै. जहां से ओबीसी महिला, ओबीसी पुरुष, एससी महिला, एससी पुरुष तथा सर्व साधारण महिला का आरक्षण किया गया है.

17 पार्षदों में आठ पुरुषों का समावेश है जिनमें एससी तीन पुरुष, ओबीसी पुरुष दो तथा सर्वसाधारण पुरुष तीन, महिलाओं में एससी तीन, ओबीसी तीन, सर्व साधारण दो और एसटी एक का समावेश है. रोस्टर खोलते समय प्रशासक विलास भंडारकर, एसडीओ जोशी समेत बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Representational pic

Representational pic

Advertisement