Advertisement
कलमेश्वर
तालुका के गोंडखैरी क्षेत्र में चोरों ने सीमेंट की ईंट बनाने के कारखाने में धावा बोलकर 47 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने कारखाने के बाजू में स्थित खेत से भी 32 हजार की कृषि-उपयोगी सामग्री चुरा ली.
कलमेश्वर पुलिस स्टेशन के तहत गोंडखैरी में नागपुर सदर निवासी सिद्धार्थ अनिल अग्रवाल का सीमेंट की ईंट बनाने का कारखाना है. 22 जून की रात साढ़े 7 बजे हमेशा की तरह कारखाना बंद कर चौकीदार मोनुसिंह राठोड भोजन करने गया. उसी का लाभ उठाकर चोरों ने 35 टिन की चादरें, लोहे की सलाखें, वेल्डिंग मशीन आदि करीब 47 हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद चोरों ने कारखाने के पड़ोस में स्थित प्रकाश कवडूजी आगलावे के खेत में घुसकर कृषि के काम में आनेवाले सामान पर हाथ साफ कर लिया. कलमेश्वर पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.