Published On : Mon, Aug 18th, 2014

खामगांव : आश्रमशाला के 6 बच्चे अज्ञात बीमारी से ग्रस्त

Advertisement


खामगांव

kids patient (khamgaon)
तालुका के ग्राम पाला स्थित स्व. निनाजी कोकरे आश्रमशाला के 6 विद्यार्थी किसी अज्ञात बीमारी से बीमार हो गए हैं. सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वैद्यकीय अधिकारी वैद्य के अनुसार सभी बच्चों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. बीमार बच्चों में दीपक नानकसिंह डायरा (7), संगीता इडा चंगल (9), महेंद्रसिंह जुहानसिंह मुजान्दा (12), राहुल भवसिंह भैज्या (8), संजीवनी जगराम जमोर्या (9) और विशाल नामसिंह पावरा (7) शामिल हैं. बच्चों को कल शाम अस्पताल में दाखिल कराया गया.

Advertisement
Advertisement