Advertisement
खामगांव
मन प्रकल्प के अभियंता विट्ठल लोखेंडे की मोटरसाइकिल को आज सुबह एक तेज-रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना महामार्ग के जनुना चौफुली के पास घटी. लोखंडे का अकोला में इलाज चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाडी निवासी लोखंडे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 28 डब्ल्यू 3730 से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक़ अज्ञात ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में लोखंडे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सामान्य रुग्णालय में भरती किया गया. मगर हालत बिगड़ने के बाद अकोला भेजा गया. इस मामले में शिवाजीनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Representational Pic