एक दुपहिया समेत करीब 2 लाख का माल जप्त , 6 गिरफ्तार
गडचिरोली
चामोर्शी तहसील में अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ चामोर्शी पुलिस ने मुहीम छेड़ दी है. जिसके तहत 2 दिन में पुलिस द्वारा किए गए विभिन्न छापामार कार्रवाईयों में एक दुपहिया वाहन समेत करीब 2 लाख का माल पुलिस ने जप्त किया है.
शुक्रवार 25 अप्रैल को तहसील के विक्रमपुर में सुबह दुपहिया से अवैध रूप से शराब ले जा रहे एक शराब बिक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम विकास विष्णुपद तडफदार (45) है. उसके पास से 50 हजार रूपए किमत की एक दुपहिया व 91 हजार 200 रूपए किमत की अवैध शराब पुलिस ने जप्त की. इस दौरान गुरुवार व शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर छापामार कार्रवाई हुई. जिससे चामोर्शी के वालवंटी चौक में प्रकाश रामजी सोरते (26) के यहां छापामार कार्रवाई की गई. उसके पास से करीब 24 हजार रूपयों की अवैध शराब जप्त की गई. इसी परिसर के परशुराम मारोती मडावी (36) व किशोर लक्ष्मण सिडाम (23) के यहां की गई छापामार कार्रवाई में 2 हजार 88 रूपयों की अवैध शराब जप्त किया गई अनकोडा में नाना गणपती नागुलवार (25), मनोहल गोपाल मंडरे (35), शंकर बालाजी दाने (26) के पास से भी 9 हजार 600 रूपए की अवैध शराब जप्त की गई. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी के साथ परिसर में अन्य जगह भी छापामार कार्रवाई हुई. जहां कुछ मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई. उक्त कार्रवाई चामोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी खंडेराव धरणे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक भास्कर हुर्रे, पुलिस उपनिरीक्षक दिलीपकुमार मेश्राम, हवालदार अंकुश मेंडके, सुधीर, गुडलकर, देवेंद्र बांबोले, महेश टेकाम, नितिन पाल, शितल घोडाम आदि ने की. उक्त कार्रवाई के चलते अवैध शराब बिक्रेताओं में दहशत का माहौल है.