Advertisement
गडचिरोली
सोमवार सुबह बाघ के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना सुबह 11 बजे के आसपास तालुका के पोर्ला गांव के पास के जंगल में घटी. मृतक का नाम कवडू वलादि (60) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक़ कवडू वलादि रविवार शाम 6 बजे जंगल के भंडोबा मंदिर गए थे. सुबह तक भी वो घर नहीं लौटे और सुबह जंगल में कवडू वलादि की लाश पाई गई. कवडू वलादि के शरीर पर बाघ के पंजों के निशान पाए गए है जिससे प्रथम दृष्टया से तो बाघ के हमले से कवडू वलादि की मौत होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है.