Advertisement
गोंदिया
छोटा गोंदिया में चल रहे एक जुएं अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेल रहे 8 लोगों गिर तार कर लिया है. उक्त घटना 31 मार्च की शाम 6.30 बजे यह कार्रवाई की बताई जा रही है. गिर तार आरोपियों में चावड़ी चौक निवासी सुधाकर चंदन मेश्राम (30), जीतेश चौक निवासी अनिल खड.कबहादूर सन्यासी (32), सांईनगर गोंविदपुर निवासी विनोद सतीश तिवारी (35), चावड़ी चौक निवासी अभय परदेशी मेश्राम (22), छोटा गोंदिया निवासी योगेश भीमराम वासनिक (19), प्रवीण राजू बंसोड (26), चिचबन मोहल्ला निवासी दिनेश परसराम वैरागडे. (35) और हनुमान मंदिर के पास गोंदिया निवासी सूरज रामअवतार बैरबाला (22) है. उनसे 2925 रु. नगदी,ताश पत्ते जब्त किए गए. आरोपियों के खिलाफ शहर पुलिस ने जुआबंदी कानून की धारा 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है.