Advertisement
गोंदिया
राष्ट्रीय महामार्गक्रं. 6 पर ससेकरण देवस्थान के निकट 18 पहिए के ट्रैलर और बोलेरो वाहन के बीच हुई भिंडत में 4 व्यक्ति घायल हो गए है. गुजरात से ट्रैलर उडि़सा की ओर जा रहा था. ट्रैलर का स्टेरिंग जाम होने से बोलेरो से जा टकराया. इस घटना में लगभग 100 फुट तक ट्रैलर ने बोलेरो को अपने साथ घसीटकर ले गया.
इस घटना में बोलेरो पूरी तरह टूटफूट गईहै. बोलेरो के चालक नयापारा, जिला बालोद बाजार (छत्तीसगढ.) गंभीर रूप से घालय हो गया है. इसके अलावा बोलेरो का वाहन झगन मांडले (35), ट्रैलर चालक नांदगांव खडेश्वर जि. अमरावती निवासी गिरीश पनकोटी (40)और कमलेश वानखेडे. (24) घायल हो गए है. डुग्गीपार पुलिस के थानेदार राजकुमार केंद्रे के मार्गदर्शन में हवलदार केशव चेटूले जांच कर रहे है.