Advertisement
गोंदिया
गोंदिया ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम गणखैरा परिसर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ भगाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जुलाई की शाम 6 बजे के दौरान ग्राम गणखैरा निवासी आरोपी संजु भिमराव मोहबे उम्र (22) ने ग्राम के ही नाबालिग को अच्छे वैवाहिक जीवन के सब्जबाग दिखाकर भगा ले गया और खुदके घर में रखा. मामले की आगे की जांच नरिक्षक न्यायदे कर रहे है.
Representational pic