Published On : Tue, Jun 3rd, 2014

गोंदिया : सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग द्वारा विद्यार्थीयो से आवेदन आमंत्रित

Advertisement


गोंदिया

समाज कल्याण आयुक्तालय की ओर से वर्ष 2013-14 में भारत सरकार मॅट्रिकोत्तर शिक्षण शुल्क व परिक्षा शुल्क प्रदान करने हेतु दो योजनाओ के लिये अनुसुचित जाती/नवबौद्ध विद्यार्थियों को बैंक खातो के माध्यम से शिष्यवृती/शिक्षण शुल्क व परिक्षा शुल्क मंजुर किया गया है. शिष्यवृत्ती का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों से विहित नमुने में ऑनलाईन आवेदन भरना आवश्यक है. सभी संस्था संचालको अनुसुचित जाती/नवबौद्ध विद्यार्थियों से आनलाईन आवेदन भरे है. साथ ही जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन किया है तथा उन विद्यार्थियों को अब तक शिष्यवृत्ती/शिक्षण शुल्क का लाभ नही मिल पाया है. उन विद्यार्थियों को वर्ष 2014-15 के आर्थिक समायोजन में शिष्यवृत्ती/शिक्षण शुल्क मंजुर करने की कार्यवाही प्रधान रूप से की जायेगी. विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र न देने, परिक्षा परिणाम रोकने जैसी कार्यवाही न करने के आदेश आर.डी शिंदे, सचिव सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग, मुंबई तथा रणजितसिंग देओल, आयुक्त समाज कल्याण महाराष्ट्र राज्य पुणे ने जानकारी दी है.
samaj kalyan pune logo

Advertisement

Advertisement
Wenesday Rate
Wednesday01 Jan. 2025
Gold 24 KT 76,900 /-
Gold 22 KT 71,500 /-
Silver / Kg 86,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above