Advertisement
गोंदिया
तिरोड़ा थानांतर्गत आनेवाले संत सज्जन वार्ड में सैनिक ने नहा रही 26 वर्षीय विवाहिता का विनयभंग किया. शिकायत के आधार पर प्रशांत सुनील जनबंधु उम्र (28) के खिलाफ तिरोड़ा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत जनबंधु सैनिक है. तथा वह छुट्टी पर आया था. फिर्यादी महिला जब स्नान कर रही थी. इसी दौरान प्रशांत ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया. फिर्यादी महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज कर लिया गया है.