Published On : Fri, Jul 25th, 2014

चिखली : भव्य संगीत श्रीराम कथा व अखंड हरिनाम सप्ताह का आयोजन


भारतमाता सेवा समिति व् चेके पाटिल द्वारा किया जा रहा आयोजित

चिखली

Sptah News
पवित्र श्रावणमास व वैभवशाली भारत माता की समृद्धि के लिए यहाँ भारत-माता सेवा समिति व् चेके पाटील फाउंडेशन द्वारा 30 जुलाई से 6 अगस्त 2014 के बीच रामयनाचार्य हभप रामराव महाराज ढोक के मधुर वाणी में भव्य श्रीरामकथा व अखंड हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया है.

Gold Rate
Wednesday 05 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,400 /-
Gold 22 KT 78,500 /-
Silver / Kg 96,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

स्थानीय हभप भीमराव अन्ना इंगले नगर तहसील क्रीड़ा संकुल के मैदान पर आयोजित भव्य संगीत रामायण कथा व् अखंड हरिनाम सप्ताह के लिए भव्य वाटरप्रूफ शामियाना तैयार किया गया है.

उलेखनीय है की वारकरी महामंडल के अध्यक्ष हभप प्रकाशबुवा जवजाल के मार्गदर्शन में व् भाजपा के संजय चेके पाटील व श्रीमती अर्चना चेके पाटिल के हाथों महापूजा व् कलश स्थापना से साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा.

३० जुलाई को सुबह ११ बजे श्री व् श्रीमती चेके पाटील के हाथों इस कार्यक्रम का उदघाटन किया जायेगा वीणा पूजन भाऊसाहेब लहोट , टालपूजन नारायणराव राजपूत, ज्ञानेश्वरी पूजन बाबुराव राजे, तुकाराम महाराज गाथा पूजन डॉ प्रतापसिंघ राजपूत, श्रीमद्भागवत पूजन बाजीराव बापू, रामायण पूजन रविकांत तुपकर, श्रीमद्भागवत गीता पूजन एड , आकाश फुंडकर, व मृदंग पूजन राजाभाऊ खरात आदि के हाथों किया जायेगा.

इस साप्ताहिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध रामायणचार्य हभप रामराव महाराज ढोक नागपूरकर द्वारा प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक संगीत, श्रीराम कथा तथा रात को 8 से 10 बजे तक प्रख्यात कीर्तनकार द्वारा कीर्तन किये जायेंगे.

इस दौरान 30 जुलाई को हभप पांडुरंग महाराज धुले देहु, 31 जुलाई को विनोदाचार्य हभप बाबासाहेब महाराज इंगले , बीड,1 अगस्त को समाधान महाराज शर्मा, 2 अगस्त को अनिल महाराज पाटील , 3 अगस्त को ज्ञानसिंधु हभप संदीपन महाराज शिंदे, 4 अगस्त के रोज रामेश्वर महाराज शास्त्री, मुंबई, 5 अगस्त को संजय महाराज पाचपोर , शिर्ला नेमाने , द्वारा हरिकीर्तन तथा 6 अगस्त को प्रकाशबुबा, जवजाल का दोपहर 12 से 2 के दरम्यान कीर्तन का आयोजन किया गया है.

इस सप्ताह में कीर्तनकार, प्रवचनकार, मृदंगाचार्य व् गायनाचार्य आदि को सम्मानित किया जायेगा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प. पु. सिद्धलिंग शिवाचार्य स्वामी करेंगे तथा इस समय विशेष रूप से विहिप क्षेत्रीय धर्मप्रसार प्रमुख भुजंगराव घुगे रहेंगे. इसके आलावा काकड़ा भजन, विष्णुसहत्रनाम, गाथा भजन, हरिपाठ आदि कार्यक्रम भी रखे गए हैं. कार्यक्रम में 6 अगस्त दोपहर 3 बजे महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है. इस धार्मिक आयोजन की सफलता के लिए संजय चेके पाटिल की अध्यक्षता व् सुनील वायल की संयोजकता में विविध समिति का गठन किया गया है इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ लाखों की संख्या में लेने का आव्हान संयोजकों द्वारा किया गया है.

Advertisement