कोंग्रेस ने देश को किया बर्बाद
भाजपा – शिवसेना महायुती के उम्मीदवार का पत्रपरिषद में आरोप
चिमुर – देश में १६ वे लोकसभा के चुनाव हो रहे है। पंतप्रधान के उमेदवार नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है। चिमुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पाँच वर्षों से कॉंग्रेस की ही सरकार थी। क्षेत्र के विकास के मुद्देपर नाराजगी जताते हुए नेते ने कहा कि कॉग्रेस ने आइना वही रख कर सिर्फ उमेदवार का चेहरा बदला है। केंद्र व महाराष्ट्र में कॉग्रेस ने ७७ वर्ष देश की कमान संभालने के बाद भी आज तक घोटालो में कोई कमी नहीं आई है बल्कि महाघोटाले हो रहे है ऐसा आरोप भाजपा – शिवसेना महायुती के उमेदवार गडचिरोली – चिमुर निर्वाचन क्षेत्र के उमेदवार अशोक नेते ने प्रचार के पाहले दिन चिमुर में आयोजित पत्रकार परिषद् में लगाया।
पत्रकार परिषद में भाजपा के धनराज मुंगले, विजय घरत, दिलीप शिवरकर, डॉ. हटवादे , डॉ. खटी, मनोज हजारे, अरुण लोहकरे, अवी रासेकर, शंकर वेव्हारे तथा भाजपा – शिवसेना माहायुती आदि. कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उन्होंने कहा की कोंग्रेस की सत्ता केंद्र व राज्य में रहकर भी महिला अत्याचारों पर अंकुश नहीं लगा सका बावजूद महिला अत्याचार बढ़ते ही गए। देश में महंगाई बढ़ाने में कोंग्रेस ही जिम्मेदार है। उनकी सरकार ने बेरोजगारों को काम दिलाने की बात की थी जिससे आज भी बेरोजगार दर-दर की ठोकरे खा रहे है। कोंग्रेस ने सामान्य नागरीको का भविष्य अंधेरे में रखा है। कोंग्रेस ने किसानों की फसल बारिश से चौपट होने के बाद भी सही मुआवजा नहीं दिया जिससे किसान खेती छोड़ मजबूरन दूसरे रोजगारों की ओर दौड़ रहा है। अशोक नेते ने पत्रकार परिषद में आरोप करते हुए कहा की कोंग्रेस ने ही ४ लाख करोड़ रूपये काला पैसा विदेशों में दबाके रखा है। उसे लाने के लिए कोंग्रेस प्रयास न करते हुए अडंगा पैदा कर रही है। विधायक से सांसद बनने जा रहे कोंग्रेस के उम्मीदवार का जनसंपर्क कार्यालय भी नहीं है। विकास के नाम पर मैंने किया – मैंने किया का ढिंढोरा पीटते है।
चिमुर को जिला बनाएगे
चिमुर में प्रचार के दौरान आए अशोक नेते ने नागरिकों को कहा की आप मुझे चुनकर लाओ मैं तुम्हे जिला दूंगा। इसके साथ ही चिमुर में नगर परिषद, नागभीड में रेलवे ब्रॉडगेज, पिने के पानी की समस्या भूमी पट्टे आदि समस्या सुलझाने की बात की ।