Advertisement
चिमूर
युवाशक्ति संघटना सामाजिक अभियान के अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्वपर गोटूलाल भांगड़ीया के स्मृति प्रित्यर्थ नेहरू विद्यालय चिमूर में 20 अगस्त को दोपहर 2 बजे भव्य दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन युवाशक्ति संघटना चिमूर की ओर से किया गया है. इस स्पर्धा के आयोजन में युवाशक्ति संघटना के संस्थापक बंटी उर्फ़ किर्तिकुमार भांगड़िया, सिने अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी नटरंग फेम उपस्थित रहेंगे.
इस स्पर्धा के लिए प्रथम बक्षिस 31 हजार है. प्रवेश करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त तक है. प्रवेश के लिए विक्की कोरेकर, सुनील किते, सम्मद बाबू, गोलु भरदकर, रुपेश डांगमवार, संदीप नेरी, आसिफ शेख मासल से संपर्क करे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन युवाशक्ति संघटना के तालुका अध्यक्ष मनीष तुमपल्लीवार ने किया है.