देसाईगंज.
नवरात्रि के समय माता का जागरण करने वाले एक गायक पर बलात्कार जैसा शर्मनाक आरोप लगा है. आरोपी गायक विजय महानंदे (26) जो वाई कॉलोनी, पवनी का रहवासी है उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज़ किया है. आरोपी गायक पर एक आदिवासी युवती का शारारिक शोषण करने का आरोप है.
देसाईगंज में लगातार दो वर्षों से आरोपी जागरण के लिए आ रहा था. इस दौरान उसकी पहचान शहर के शिवाजी वार्ड में रहने वाली 23 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ हुई. युवती का आरोप है की आरोपी गायक ने 25/07/2013 को वापस जाने के लिए गाडी ना होने की बात कहते हुए युवती के घर में ठहरने का अनुरोध किया. युवती ने आरोपी गायक को उसके घर में रुकने की इजाज़त दे दी. युवती उस वक्त घर में अकेली ही थी और इसी का फ़ायदा उठाकर आरोपी ने रात करीब 3.30 बजे जान से मारने की धमकी देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. किसीको इस बारे में पता चला तो युवती को अपनी जान से हाँथ धोना पडेगा ऐसी धमकी आरोपी ने पीड़िता को दी. काफी वक्त तक पीड़ित युवती खामोश रही लेकिन आखिर 21/04/2014 के दिन युवती ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराई. पुलिस ने आरोपी गायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज़ किया है और उसकी तलाश कर रही है.
Representational Pic