देसाईगंज
शहर के रेल्वे पुलिया के समीप वैनगंगा नदी में 26 वर्षीय डॉक्टर का शव संदिग्ध अवस्था मे देसाईगंज पुलिस को बरामद हुआ. घटना से शहर में हड़कम्प मच गया है. पुलिस को किसी ने फोन पर शव की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को ग्रामिण अस्पताल में पोर्स्टमोर्टम के लिए भेजा गया. मृतक की शिनाख्त आरमोरी के पंचायात समीती सभापती अशोक वाकडे क़े भतीजे डॉ. जयघोष ताराचन्द वाकडे के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक़ जयघोष एमबीबीएस कर रहा था और 3 जुलाई तक कुरुड़ अपने मामा के घर रह रहा था. पिता ताराचंद ने गुरुवार को ही जयघोष को नागपूर अस्पताल छोड़ा था. प्रथम दृष्टया जयघोष के ट्रेन से गीरने का संदेह पुलिस ने लगाया है लेकिन जयघोष के ज़ेब से ट्रेन की कोई टीकट नहीं मिलने से मामला साफ़ नहीं हो पाया और कहानी कुछ औऱ होने का संदेह पुलिस को है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.