बुलढाणा
व्यंकटेश नगर निवासी एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना आज सुबह उजागर हुई.
जानकारी के अनुसार व्यंकटेश नगर निवासी गजानन घोरपडे (50) ने रात को घर के पीछे लगी लोहे की सीढ़ी को रस्सी की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या की. गजानन घोरपडे ने आत्महत्या क्यों की इस की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. गजानन घोरपडे के बेटे अजय गजानन घोरपडे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस घटना की आगे की जांच पी.एस.आय. सोनकर कर रहे है.
Representational Pic