मनरेगा के काम के लिए मजदूर अपने नाम दर्ज कराएं : सीइओ
Advertisement
भंडारा.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत मजदूरों को गारंटी से काम देना जरूरी है. तद्नुसार भंडारा जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकार (सीइओ) ने जिले के पंजीकृत मजदूरों से अपील की है कि वे काम लेने के लिए ग्रामपंचायत कार्यालय में अपने नाम लिखा दें. इस योजना के अंतर्गत 17 अप्रैल 2014 को ग्रामपंचायतके 830 काम मंजूर किए गए हैं. उपस्थिती 34214 आहे. ग्रामपंचास्तर पर ग्रामपंचायतके 14031 काम मंजूर हैं. इनमें 36 लाख 34 हजार 647 मनुष्य दिन क्षमता है.
जिला परिषद ने जिले में अपूर्ण सिंचाई कुएं और कच्चे रास्ते के काम पूरे करने का अभियान चलाया है. इसमें अपूर्ण सिंचाई कुएं पंचायतसमिति स्तर पर इसके अंतर्गत पूरे किए जाएंगे.
Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT
90,500 /-
Gold 22 KT
84,200 /-
Silver / Kg101,500 /-
Platinum
44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
इन कार्यों में मजदूरों के मस्टर बंद होने के 15 दिनों के अंदर उन्हें उनकी मजदूरी उनके बैंक खाते में R-fms द्वारा जमा कर दिए जाएंगे.
मजदूरों की मजदूरी की वेतन चिठ्ठी संग्रामकक्षाके माध्यम से नि:शुल्क वितरित की जाएगी.