Published On : Tue, Apr 8th, 2014

मराठा समाज को तत्काल आरक्षण दें

Advertisement

IMG-20140404-WA0059

संभाजी ब्रिगेड ने राणे को ज्ञापन सौंपा

उमरखेड़ : संभाजी ब्रिगेड ने राज्य के उद्योगमंत्री और मराठा आरक्षण समिति के अध्यक्ष नारायण राणे को एक ज्ञापन सौंपकर मराठा समाज को आरक्षण देने और अोलापीड़ित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Gold Rate
18 April 2025
Gold 24 KT 95,900 /-
Gold 22 KT 89,200 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए उमरखेड़ आए राणे को स्थानीय कृषि उत्पन्न समिति के प्रांगण में सभा के दौरान ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि राणे समिति द्वारा सकारात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग के साथ ही विदर्भ और मराठवाड़ा के किसानों के गन्ने को 2900 रुपए प्रति क्विंटल भाव देने, किसानों का सारा कर्ज माफ़ करने और फसल बीमा लागू करने की मांग की गई.
संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुणवंत सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. अजित नलावडे, तालुकाध्यक्ष अविनाश आसोले, शहराध्यक्ष अमित देशमुख, अधि. निर्गुण कल्याणकर, राम कदम, संतोष राणे और शिवाजी वानखेड़े सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Advertisement
Advertisement