Advertisement
मलकापुर (बुलढाणा)। मोताला तालुका के शेलापुर के डा. मधुसन अनंत पाटिल को उस्मानिया विद्यापीठ हैद्राबाद से स्टडीज ऑन डायबिटीक कॉम्प्लीकेशन “एव्हल्युशन ऑफ एनिमल मॉडल, शेल अॉफ डायट्रीएजेंट” विषय पर 4 अपैल को डाक्ट्ररेट डिग्री दी गई. डा. मधुसदन पाटिल ने अपना जांच कार्य राष्ट्रीय पोषण संस्थान हैद्राबाद के डा. आनुप्रकाश रेड्डी और डा. सूर्यनारायण के मार्गदर्शन में पूर्ण किया. हालही में वे कोलोरैडो युनिवर्सिटी, कोलोरैडो अमेरिका में पोस्ट डॉक्टरल फेलो पर कार्यरत है. इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिवार को दिया है.