यवतमाल
पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान 3 उम्मीदवारों की हालत बिगडने की बात सामने आई है. मुंबई में हुई घटना के कारण यहां घटना को लेकर चिंता जताई जा रही है. हालांकि इस मामले में विविध कारण बताकर संबंधितों की हालत खतरे से बाहर होने की जानकारी दी गई, परंतु इस प्रक्रिया पर कुछ उम्मीदवारों ने अन्यायकारक होने का आरोप लगाने से खलबली मच गई है. पुलिस ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए यह प्रक्रिया बेहद पारदश्री और सुचारू होने का दावा किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस भर्ती प्रक्रिया के मैदानी कसौटी का अंतिम चरण पूर्ण करने के दौरान कल पांढरकवडा बायपास से वनवासी मारोती मंदिर परिसर में 5 किमी दौड. का आयोजन किया गया था. इस दौरान दौडनेवाले 3 उम्मीदवार अस्वस्थ हो गए थे. ज्ञात हो की इसमें 3 हजार उम्मीदवारों ने हाजिरी लगाई थी. जिसके कारण सुबह 9 बजे के दौरान 1 हजार प्रत्याशियों को दौडाया गया. इसमें नांदेड जिले के गिरीधर नरवाडे(चेस्ट नं.2739), तेलंग टाकली निवासी निलेश वानखेडे (चेस्ट नं.2672) और परभणी निवासी अनिल लटपटे (चेस्ट नं.2638) की तबीयत अचानक खराब हो गयी. एक की हालत नाजुक होने से उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया.