सावनेर
भूमी अभिलेख उप अधीक्षक कार्यालय सावनेर में कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से कई किसानों के खेतों का मापन गलत तरह से होने की घटनाएं कई बार सामने आती है. खरजगांव के एक किसान बालकदास हरिदास महंत का भी आरोप है की उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है और उनके खेत का गलत मापन किया गया है. इसीको लेकर बालकदास हरिदास महंत ने भूमि अभिलेख उप अधीक्षक महेश राजगुरु से मुलाक़ात की और खेत का पुनः मापन किए जाने की मांग की.
बालकदास हरिदास महंत का आरोप है की माप के लिए गलत स्केल का उपयोग कर मापन किया जा रहा है. अपना रोष व्यक्त करने के लिए बालकदास हरिदास महंत ने भूमि अभिलेख उप अधीक्षक महेश राजगुरु को मापन अधिकारी के लिए नई स्केल दी.
इस दौरान अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद के कार्याध्यक्ष किशोर ढूंढेले, सचिव संजय टेंभेकर, संजय राउत, प्रा योगेश पाटिल, राजेश खंगारे और राहुल धोड़गे उपस्थित थे.